30 हजार में बच्ची को दंपत्ति को बेचा
चारकोप पुलिस ने 2 घंटे में सुलझायी अपहरण की गुत्थी
2 दंपत्ति गिरफ्तार
मुंबई,मालवणी के अंबुजवाड़ी से 1 साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. चारकोप पुलिस ने 2 घंटे में ही बच्ची के अपहरण की गुत्थी सुलझा ली. पुलिस ने इस मामले में दो संपत्ति को गिरफ्तार किया है. उनके चंगुल से बच्ची को सही सलामत छुड़ा लिया गया है.
मालाड (प.) के मालवणी स्थित अंबुजवाड़ी में भूमि पार्क फेम सोसायटी के पास फुटपाथ पर सुनिता राजू गुरव (30) पति एवं एक साल की बच्ची बबीता के साथ रहती है और घरकाम कर अपने परिवार का गुजर बरस करती है. सोमवार की रात 21 बजे जब सुनिता अपने परिवार के साथ बच्ची को लेकर सोई थी. इसी दौरान उनकी बच्ची गायब हो गयी. वह रात भर बच्ची को ढूंढती रही, लेकिन उनकी बच्ची नहीं मिली.
सीसीटीवी से पकड़ी गयी अपहरण करने वाली दंपत्ति
सुनिता ने चारकोप पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया. उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत और परिमंडल-11 के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर के मार्गदर्शन में चारकोप पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विट्ठल शिंदे, पुलिस निरीक्षक लांगी, सहायक पुलिस निरीक्षक वाघमारे और उप निरीक्षक ढेंबरे की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला, तो एक संदिग्ध दंपत्ति बच्ची का अपहरण करते हुए दिखायी दी. पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही संदिग्ध संपत्ति को ढूंढ निकाला. उनकी पहचान मालवणी में रहने वाली राजू पवार (36) और पत्नी रश्मी (29) के रूप में हुई है.
बच्ची के अपहरण का जुर्म कबूला
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बच्ची के अपहरण का जुर्म कबूल किया और बताया कि बच्ची को 30 हजार रुपए में अंधेरी (पूर्व) में रहने वाले सचिन महादेव येवले (40) और उसकी पत्नी सुप्रिया (35) को बेच दिया है. पुलिस ने येवले दंपत्ति को हिरासत में लेकर उनके चंगुल से बच्ची को छुड़ा लिया. पुलिस ने बच्ची के अपहरण एवं खरीद-फरोख्त के मामले में दोनों दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.