दहिसर पूर्व एस वी रोड ,दहिसर पेट्रोल पंप के सामने स्थित ठाकुर कालेज में मेकिंग द डिफ्रेंस के अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा और डोनेट कार्ड नामक संस्था की तरफ से मुम्बई में जगह जगह खाना पहुचाने वाले डिब्बे वालों को 10 हजार राशन किट बांटा गया।
इस अवसर पर मेकिंग डिफ्रेंस के दीपक विश्वकर्मा ने कहा वे मुम्बई के अलावा महर्राष्ट्र के कई इलाके में राशन किट के साथ जरूरी सामग्री भी लोगो को देते आ रहे है।बता दे की लाकडाउन के दौरान काफी लोगो की भूखे मरने की नौबत आ गयी थी।एसे में मेकिंग द डिफ्रेंस नामक संस्था आगे आयी अभी तक वह लोगो की मदद करती आ रही है।
इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी,भाजपा युवा मोर्चा महर्राष्ट्र के अध्यक्ष विक्रांत पाटिल ,भारतीय बाल विकास आयोग के सदस्य डॉक्टर योगेश दुबे,मुम्बई डब्बावाला संघठन के अध्यक्ष उल्हास उके ,ठाकुर कालेज के रमेश सिंह के अलावा मेकिंग द डिफ्रेंस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।