वाराणसी- आज वार्ड नंबर- 59 रानीपुर, महमूरगंज में एन्टी करप्शन कमेटी के प्रदेश कार्यालय में 23 वा स्थापना दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शिवानी सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । अतिथियों का स्वागत महेंद्र मौर्य ने माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर संस्था के मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह का सम्मान स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर किया गया।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था का उद्देश्य पीड़ित लोगों को उचित न्याय दिलाना है, साथ ही इस महामारी के दौर में संस्था लोगो को निःशुल्क भोजन सामग्री, दवा के साथ अन्य चीजें उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों, सदस्यो ने कोरोना महामारी में मृत लोगो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रदान की गई। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश चंद्र वर्मा ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से विनय सिंह, नीरज गुप्ता, रंजीत विश्वकर्मा, अमित सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।