“राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” के अवसर पर ‘अथर्व फाऊंडेशन’ के माध्यम से अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा मे समर्पित करनेवाले सभी चिक्त्सकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए राष्ट्रीय डॉक्टर दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
यह कार्यक्रम बोरिवली विधानसभा के विधायक एवं अथर्व फाऊंडेशन के अध्यक्ष सुनिल राणे की अध्यक्षता में विट्टी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्युट के सीईओ तथा एम.डी. विनय जैन की प्रमुख उपस्थिती में कार्यक्रम हुवा।
कोरोना के इस महामारी मे डॉक्टरों ने अपने जान की बाजी लगाकर मरिजों की दिन-रात सेवा की है। इस दौरान कई डॉक्टरों ने अपना जान भी गवाई है।
इन डॉक्टरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त के हेतू तथा “राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस” के अवसर पर डॉक्टरों का सम्मान करने के हेतू इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टरो को साल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। अथर्व फाऊंडेशन के माध्यम से समाज के हर वर्ग को हमेशा मदद की जाती है।
ग्रामीण इलाकों में लडकीयों के लिए शिक्षा की व्यवस्था, शहिद जवानों के परिवारों को हर प्रकार की मदद करना, महिला सबलीकरण, आरोग्य तथा उभरते हुए युवा खिलाडीयों को प्रोत्साहन देने का कार्य अथर्व फाऊंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील राणे निरंतर कर रहे है।