मुंबई के मालाड पूर्व कुरार पुलिस स्टेशन की हद में एटीएम मशीन में रुपये डिपॉजिट करने आये सीनियर सिटीजन को गुमराह कर एटीएम से रुपये वापस निकालने वाले गैंग के 2 ठगों को कुरार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग कार से आते थे और इलाके में रेकी करके बुजुर्गों को निशाना बनाते थे।
गैंग ऐसे लोगो को टारगेट करते थे जो सीनियर सिटीजन हो या फिर उस एटीएम सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड तैनात न हो। डिपॉजिट करने आये शख्स को मदद करने का हवाला देकर उनके रुपये मशीन में डालकर उन्हें विश्वास में लेने के लिए नोट गिनवाते थे और एकाउंट नंबर उनसे ही डलवाकर रुपये जमा होने की बात कहकर उन्हें जाने देते थे।
उनके जाने के बाद बड़े शातिर अंदाज में रुपये वापस निकाल लेते थे। कुरार पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार जोगेश्वरी आंनद नगर रहने वाले शिकायतकर्ता किशोरीलाल अमृतलाल बिस्सा (60) ने बताया कि 7 जुलाई सुबह 9.15 से 9:25 बजे के बीच मालाड पूर्व बैंक ऑफ इंडिया, साई धाम बिल्डिंग में बीसी मार्केट प्राइवेट एटीएम मशीन में 99 हजार रुपये डिपॉजिट करने गए थे। उस दरम्यान एटीएम सेंटर में 3 लोग मौजूद थे जिनमें दो शख्स गेट पर खड़ा था और एक एटीएम के अंदर था।
जब किशोरी लाल रुपये डिपॉजिट कर रहे थे उसी समय एटीएम के अंदर खड़े शख्स ने उनकी मदद करने की बात कहकर एटीएम में रुपये डिपॉजिट करने लगा उनका विश्वास जितने के लिए उसने किशोरी लाल से एकाउंट नंबर और नोटों की गिनती खुद करवाई और जब रुपयों की संख्या कन्फर्म हो गई तो आरोपी ने उन्हें रुपये एकाउंट में जमा हो गए कि बात कहकर उनको बाहर जाने दिया और एटीएम मशीन के कैंसिल बटन दबाकर उनके 99 हजार रुपये वापस निकालकर फरार हो गए।
मामला दर्ज होने के बाद कुरार पुलिस ने एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी खंगाला जिसने तीनों आरोपी सफेद कलर की अर्टिका कार से एटीएम के बाहर रेकी करते हुए और वहां से जाते हुए दिखाई दे रहे है. Cctv की मदद से 2 आरोपियों सूरज शकूर पठाण (35) और रमेश श्रीसण देवांनगाव (31) को नवी मुंबई घंसौली से गिरफ्तार किया है।
जबकि एक आरोपी फरार है। यह सभी सुबह पहले इलाके की रेकी करते है फिर वारदात को अंजाम देते थे। इन सभी के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में इसी तरह के मोड्स ओप्रेंटिस के मामले दर्ज है।