राममंदिर पश्चिम में रहने वाली एक महिला जो घर का कामकाज व टिफिन बना कर अपना घर चलाती है । उनके दो बेटियां है। बड़ी बेटी पांचवी कक्षा में पढ़ती है । लॉक-डाउन के कारण स्कूल बंद है और ऑनलाइन क्लास लग रही हैं । अभी एक दो दिन पहले निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल मालाड पोस्ट सतीश कुमार को पता चला कि मोबाइल ना होने के कारण उक्त बच्ची की पढ़ाई नही हो पा रही है । तथा महिला एक अच्छा मोबाइल खरीदने में असमर्थ है । अतः निरीक्षक ने उक्त बच्ची की मदद करने की सोची और आज एक एंड्रॉइड मोबाइल (Tecno Spark, 4GB/64GB) खरीद कर गिफ्ट के तौर पर दिया , साथ ही बच्ची को लगन व मेहनत से पढ़ने और एक अच्छी नागरिक व भविष्य में एक अधिकारी बनने की सलाह भी दी।