मुंबई के कांदिवली पूर्व समतानगर पुलिस स्टेशन की हद में दिन दहाड़े 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से 2 बाइक सवार चैन स्नैचिंग कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समतनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी। समतनागर पुलिस घटनास्थल के आस पास के CCTV और सूत्रों की मदद से महज 24 घंटे के अंदर आरोपी शेखर शांतिनाथ कासार और रोहित रामराव मगरे को कांदिवली से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास स्नैचिंग की सोने की चैन बरामद कर लिया गया। पुलिस ने स्नैचिंग में इस्तेमाल स्कूटी को भी जप्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से बात की जांच कर रही है कि इन आरोपियों और कहा कहा स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है।