मुंबई के कांदिवली पूर्व समतनगर पुलिस ने 1 ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जो कांदिवली पूर्व लोखंडवाला में BMC के रोड के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। जहा रोड़ कंस्ट्रक्शन में लगने वाले लोहे के 6 मीटर लंबा और 300mm मोटे चैनल को चोर चोरी कर ले गए थे।
समतानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी की जांच में एक ट्रक सस्पेक्टेड लगी। पुलिस ने ट्रक का नं निकालकर ट्रक मालिक के बुलाकर पुछपाछ करने पर पता चला कि ट्रक समीमउल्ला वकील अहमद शेक (38) ने ट्रक भाड़े पर लिया था।
इसके बाद समतानगर पुलिस ने आरोपी समीमउल्ला वकील अहमद शेक (38) को दहिसर शैलेन्द्रनगर से गिरफ्तार कर लिया। समतानगर ने आरोपी से शख्ती से पुछपाछ की तो आरोपी के पास से 3 लाख के 20 लोहे के चैनल को बरामद किया गया।
ये ही नही समतानगर पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल ट्रक को भी जप्त कर लिया। पुलिस आरोपी से यह जांच कर रही है कि शातिर चोरी समीमउल्ला वकील अहमद शेक (38) के चोरी मामले में और कितने लोग शामिल थे, या आरोपी ने कही और इस प्रकार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।