मुंबई से सटे मीरारोड के काशिमिरा पुलिस ने चोरी के मामले में एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जो चोरी की वारदात में 160 ग्राम सोने के गहनों की चोरी कर फरार हो गए थे। ये ही नही तीनो आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सोने के गहने और नगद को आपस मे बाट लिया करते थे। जिसमें आरोपी रात को खुलेआम जिन घरों के दरवाजे बंद रहते थे। उन घरों में का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता और सोने चांदी के गहने और नगद लेकर फरार हो जाया करता था।
8 दिसंबर को काशिमिरा पुलिस स्टेशन की हद में चोरी का मामला दर्ज किया गया। जहाँ पर फरियादी परिवार के साथ गोराई घूमने गए हुवे थे। काशिमिरा पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच सुरु की। चोरी की वारदात के वक्त चोर सीसीटीवी में दिखाई दिया।
“सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान”
काशिमिरा पुलिस ने सीसीटीवी, सूत्रों और तांत्रिक विश्लेषण की मदद से एक आरोपी को मीरारोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गहनों की रिकवरी के बारे में जांच सुरु की। जिसमे आरोपी ने गहने अपने भाई के पास रखने के बारे में बताया। काशिमिरा पुलिस ने आरोपी के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया। भाई से पूछताछ में गहने माँ के पास होने के बारे में बताया। जिसके बाद काशिमिरा पुलिस ने चोर की मां को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनो के गिरफ्तारी के बाद 160 ग्राम सोने और चांदी के गहने बरामद कर लिया गया। जिसकी कीमत 6 लाख 6 हजार रुपये है।
“चोर के साथ भाई और मां को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार”
गिरफ्तार तीनों आरोपियों का नाम शमीम मोहम्मद हारुन शहा, सलीम मोहम्मद हारुन शहा और सैदुनिसा मोहम्मद हारुन शहा है। तीनों आरोपी काशिमिरा पुलिस स्टेशन की हद के रहने वाले हैं। शमीम मोहम्मद हारुन शहा के ऊपर काशिमिरा पुलिस स्टेशन में चोरी के 2 मामले दर्ज है।
काशिमिरा पुलिस तीनों आरोपीयो से यह जांच कर रही है कि अब तक इन आरोपियों ने काशिमिरा पुलिस स्टेशन की हद में और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
इस चोरी के केस को सॉल्व करने में प्रमुख मार्गदर्शन मधुकर पांडे पुलिस आयुक्त, मि.भा. – व.वी. पुलिस आयुक्तालय, श्रीकान्त पाठक अपर पुलिस आयुक्त, जयन्त बजबले पुलिस उपायुक्त, परिमंडल 01, महेश तारडे, सहायक पुलिस आयुक्त, मीरा रोड विभाग, संदीप कदम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, काशीमीरा पुलिस स्टेशन, समीर शेख पुलिस निरीक्षक (अपराध), के मार्गदर्शन मे सपोनी योगेश काले, शिवाजी खाड़े, अनिल पवार, दीपक वेयर, प्रताप पाचुंडे, राहुल सोनकांबले, निलेश शिंदे, निकम, रवि कांबले, प्रवीण तोबरे, किरण विरकर, राजेन्द्र सूर्यवंशी के सहयोग से किया गया।