क्राइम ब्रांच यूनिट 6 ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है। जो पोलिकर द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में फर्जी जमीनदार बनाकर बेल दिलाया करते थे। ये आरोपी फर्जी डॉक्यूमेंट के माध्यम से पैसे लेकर एक ही व्यक्ति को कई फर्जी दस्तावेज के माध्यम से जामीनदार बनाकर खड़ा किया करते थे।
ये आरोपी एक ही व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, सोलवंसी अलग-अलग कंपनियों के आई डी, बीएमसी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, स्टाम्प बनाकर जमीनदार बनाया करते थे। जिसकी जानकारी क्राइम ब्रांच यूनिट 6 को मिलने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर महात्मा फुलेनगर मानखुर्द मुंबई से 2 आरोपियों गिरफ्तार किया गया।
जिनके नाम अमित नारायण गिजे (44) बंडु वामन कोर है। आरोपियों की निशानदेही पर अहमद कासिम शेख (44) को मुंबई, संजीव सोहनलाल गुप्ता (34) को भिवंडी ठाणे और उमेश अर्जुन कावले (48) को कल्याण ठाणे से गिरफ्तार किया गया। इन पाचो आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, राशन कार्ड अलग-अलग कंपनियों के आईडी कार्ड, महानगर पालिका के पावती, एक लैपटॉप, मल्टीपल प्रिंटर, मिनी लैमिनेटर, बैंक स्टेटमेंट, सोलवंसी और कई तरह के सर्टिफिकेट बरामद किए गए।