पटना साहिब से दावा ठोक रहे राणा सुजीत सिंह ने मुम्बई के सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेका।

पटना साहिब से दावा ठोक रहे राणा सुजीत सिंह ने मुम्बई के सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेका।

Spread the love

आगामी लोकसभा चुनाव के बिगुल बजते ही देशभर में माहौल एकद्दम से बदल सा गया है। हर पार्टियां इसबार अपनी तरफ से कोई कोताही नहीं बरतना चाहती हैं और हर सीट पर ठोक बजाकर अपने उम्मीदवार उतार रही हैं। पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर दावा ठोक रहे राणा सुजीत सिंह इनदिनों मुम्बई में हैं। उन्होंने आज मुम्बई के विश्वप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के चरणों मे माथा टेका। उन्होंने कहा कि आज मैं मुम्बई में सिद्धिविनायक गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने आया हूँ।

अब यहीं से आज से मैं ताल ठोक रहा हूँ कि हर हाल में देश से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है । इस सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में देश को पीछे धकेलने का काम किया है। इसबार लोकसभा चुनाव में हम पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को रिकॉर्ड मतों से हराकर वापस भेजेंगे। इनके जैसे हवा हवाई नेता क्षेत्र के विकास में रुचि नहीं लेते और सिर्फ अपनी जेबें भरने का काम करते हैं। हम इसबार इस चुनाव में अपने पटना साहिब के अपने जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूँ।

मैं चुनाव जीतकर यहां की जनता जनार्दन की मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने आया हूँ। मैं यहां सिर्फ कोरी कल्पना करने नहीं आया हूं, मैं यहां विकास करके दिखाने आया हूँ और इस भ्रष्ट एनडीए सरकार की दमनकारी नीतियों को जनता के सामने उजागर करने आया हूँ। मैं जल्द से जल्द अपने क्षेत्र से स्थिति स्पस्ट होते ही जनसंवाद के लिए निकलूंगा और जनता की समस्याओं के निराकरण का यथासंभव प्रयास करूंगा। पटना साहिब की देवतुल्य जनता का मैं दिल से आभार प्रकट करता हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *