रामनवमी के दिन मुंबई में एक अनोखा कार्यक्रम वरिष्ठ समाज सेवी और धर्मप्रेमी हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में राम अवतरण महा महोत्सव होने जा रहा है। १७ अप्रैल को शाम को ४ बजे वानखेड़े स्टेडियम के गरवारे क्लब हाउस में भगवान श्री राम का लाइव पेंटिंग बनाया जायेगा। यह पेंटिंग आंतरराष्ट्रीय चित्रकार मनोज दास द्वारा बनाया जाएगा , इस चित्रकला कि खासियत यह है कि चित्रकाम में जो पानी उपयोग होगा वो गंगाजल होगा और भगवान का श्रृंगार चंदन से होगा। क़रीबंद दो घंटे तक यह लाइव पेंटिंग बनेगा तब तक पार्श्व गायक रवि जैन और कई इंटरनेशनल मुस्लिम कलाकारों द्वारा भगवान राम के भजन और भक्ति धुन से माहोल गूंज उठेगा। प्रभु राम के अनमोल चित्र में भी चित्रांकन द्वारा दीप में दिये भी किये जायेंगे। प्रभु राम का पेंटिंग बनने के बाद अक्षत और फ़ुल से राम भक्तों द्वारा बधाया जायेगा। हार्दिक हुंडिया ने बताया कि बहुत ही पवित्रता से बनाये गये इस प्रभु राम का चित्र उन को भेंट किया जायेगा जो सब से ज़्यादा रूपियें अबोल जीवों के लिये ख़ुद के हाथो से उनको जहां अच्छा लगे वहां देगें। राम नवमी के दिन एक तरफ़ प्रभु राम आयेंगे और दूसरी तरफ़ अबॉल जीवों की सहायता के लिये राम भक्त बहुत कुछ करेंगे।