मुंबई:- प्रवाशियों बिहारियों का सबसे बड़ा सम्मेलन, जिसका उद्देश्य है बिहार और बिहारियों की अस्मिता, सम्मान और एकता को राष्ट्रीय मंच देना।इस विशेष अवसर की शोभा बढ़ाएंगे:
1)पद्म भूषण गायक श्री उदित नारायण झा,
2) शिवसेना नेता व पूर्व सांसद श्री संजय निरुपम
3) RJD महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ऋतु जयसवाल
4) भाजपा मुंबई के उपाध्यक्ष श्री आचार्य पवन त्रिपाठी
5) जन सुराज बिहार अध्यक्ष श्री मनोज भारती
6) भाजपा महाराष्ट्र की सचिव श्रीमती श्वेता शालिनी
इसके अतिरिक्त, कई सम्मान्य सिविल सर्वेंट, कॉर्पोरेट जगत से भी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ इस सम्मेलन में शिरकत करेंगी और बिहार के विकास में प्रवासी बिहारी समुदाय की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगी।
इस आयोजन में पारंपरिक बिहारी लोक गीत, नृत्य, नाट्य प्रस्तुतियाँ और बिहारी व्यंजनों (जैसे लिट्टी-चोखा, ठेकुआ, सत्तू) की विशेष झलक देखने और चखने को मिलेगी।
तारीख: 14 जून 2025
स्थान: लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, मीरा रोड (पूर्व)
समय: प्रातः 9:30 बजे से 3:00 बजे तक
आपसे अनुरोध है कि इस विशेष अवसर पर पधारकर आयोजन की गरिमा बढ़ाएं और अपने मीडिया माध्यम से इसे बिहारियों की आवाज़ बनने में सहयोग दें।