संवाददाता:- संजय गुप्ता
ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोशिएसन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में आईजा का एक प्रतिनिधि मण्डल भोपाल राज भवन पहुचकर मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में आईजा के राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्रीश्रीमाल,आईजा के प्रदेश अध्यक्ष एड. राजीव जैन सैनानी,पत्रकार आहान जैन आदि मौजूद रहें। तो वही प्रतिनिधि मण्डल ने प्रतिचिन्ह, भगवान श्रीराम नाम की पट्टी व हनुमान जी गदा भेंट कर महामहिम राज्यपाल का स्वागत सम्मान किया, साथ ही महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में आईजा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजीव जैन सैनानी ने आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया एंव राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्रीश्रीमाल का भव्य सम्मान किया गया। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया ने देशभर में आईजा के सर्वश्रेष्ठ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट राजीव जैन सैनानी और जीवदया के कार्यो के लिए महावीर श्रीश्रीमाल का सम्मान किया और महामहिम राज्यपाल का आर्शीवाद प्राप्त किया।
जैन तीर्थ क्षेत्रो की रक्षा को लेकर महामहिम राज्यपाल से विशेष चर्चा – करते हुए आईजा के प्रतिनिधि मण्डल ने महामहिम राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल से कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के कई तीर्थ क्षेत्रो पर शराबबंदी लागू की गई है। आईजा की मांग है कि पूरे प्रदेश के धार्मिक तीर्थ क्षेत्रो पर शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू किया जाए। साथ ही पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। उक्त जैन कल्याण बोर्ड का शीघ्र गठन करने की बात कही गयी।
महामहिम ने पूछे अपने गांव के हाल चाल –
आईजा के प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया,प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजीव जैन सैनानी,पत्रकार आहान जैन के साथ गुजराज के जिले नौसारी के ग्राम चिकली के निवासी आईजा के राष्ट्रीय महामंत्री महावीर श्रीश्रीमाल मौजूद रहें। वही लगभग 15 किमी दूर नौसारी में महामहिम राज्यपाल निवास करते है। जैसे ही महामहिम राज्यपाल ने महावीर श्रीश्रीमाल को देखा तो उनको अपने गांव की याद आ गई और दोनो ने आपस में मिलकर खुशी जाहिर की और एक दूसरे के अपने ग्राम के संबंध में पुरानी बाते की और अपनी अपनी जानकारिया ली। इस मौके पर महावीर श्रीश्रीमाल द्वारा जीवदया के क्षेत्र में किए जा रहें उत्कृष्ट कार्यो को लेकर महामहिम ने शुभकामनाएं दी।
जूनागढ में स्थापित की गई दीपाली बेन भील की प्रतिमा पर राज्यापाल ने खुशी जतायी
आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया द्वारा गुजरात के जूनागढ में आदिवासी महिला गायक कलाकार एंव पदम श्री से सम्मानित दीवाली बेन आदिवासी की प्रतिमा स्थापित की गई। उक्त प्रतिमा को हार्दिक हुंडिया ने स्वंय अपने खर्चे से बनवाकर जूनागढ के चौराहा पर स्थापित की। यह बात जब महामहिम राज्यपाल ने सुनी तो उन्होने बडी खुशी जाहिर की। साथ ही इस विषय को लेकर महामहिम राज्यपाल व आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया के बीच काफी देर तक चर्चा हुई।