मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित मालवणी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को देसी बनावटी पिस्टल और 4 जीवंत कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।मालवणी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी की पुलिस स्टेशन की हद में देसाई मैदान के पास एक व्यक्ति देशी पिस्टल बेचने आने वाला है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मालवणी पुलिस ने टीम बनाकर जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के अंग झड़ती में आरोपी के पास एक देशी पिस्टल और 4 जीवंत कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम आरिफ इस्माइल शहा (35) है, जो बोरीवली का रहने वाला है। मालवणी पुलिस आरोपी से यह जांच कर रही है कि आरोपी ने देसी पिस्टल कहां से लाया था और किसको बेचने वाला था।