मुम्बई के बोरीवली पूर्व कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में शिवोहम ग्रुप द्वारा सेड का काम गया। कोरोना महामारी में पुलिस स्टेशन में शिकायतकर्ताओ के आने के बाद सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने में दिक्कत आ रही थी।
जिसके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नामदेव शिन्दे ने शिवोहम ग्रुप का सेड बनाने का प्रस्ताव दिया। जीससे शिवोहम ग्रुप द्वारा ये सेड का काम किया गया। ये ही नही शिवोहम ग्रुप द्वारा सीसीटीवी लगाने का काम भी जल्द किया जाएगा।
शिवोहम ग्रुप के मन्नू भाई जैन द्वारा कोरोना काल मे असहायों की मदद की और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले 80 परिवार को शिददेश्वर बिल्डिंग कटार रोड न 5 बोरीवली पूर्व एस आर ए में शिफ्टिंग दिया गया। शिवोहम ग्रुप द्वारा किये सराहनीय कार्य का कस्तूरबा पुलिस ने धन्यवाद किया।