उत्तर मुंबई प्रादेशिक विभाग पुलिस(नार्थ मुंबई पुलिस) के दस्ते द्वारा लगातार होटल,बार के अलावा अन्य संदिग्ध ठिकानों पर कार्यवाई की जाने की बात सामने आने के बाद अपराधी चौकन्ने हो गए है. जिसके तहत आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नार्थ रीजन की टीम लागातर कार्यवाई कर रही है.
इस टीम ने मंगलवार एक अहम कार्यवाई के तहत मुंबई के गोरेगॉव पूर्व दिंडोशी इलाके के संतोष नगर के एक गैरेज से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 56 किलो गांजा बरामद किया जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये बताई जाती है।
उत्तर प्रादेशिक विभाग की स्कॉयड को खबर मिली दिंडोशी संतोष नगर के एक गैरेज में भारी मात्रा में गांजा है जहाँ से वह छोटा छोटा पैकेट बनाकर बेचा जाता है।
खबर मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर 56 किलो गांजा बरामद कर दो लोगो को गिरफ्तार किया।बरामद गांजे की कीमत 5 लाख 60 हजार रुपये बताई जाती है।