मुम्बई में स्पा और पार्लर में रेड कराने के नाम पर हप्ता वसूली करने वाले दो लोगो को गोरेगाँव पुलिस ने हप्ता लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया की पकड़े गए आरोपी खुद को पत्रकार बताकर स्पा मालकिन को पहले कॉल कर उनके स्पा में रेड करवाने और गलत ढंग से फसाने की धमकी देकर दो लाख का डिमांड किये।
जिसके बाद स्पा की मालकिन ने उन्हें 55 हजार रुपया अक्टूबर और दिसम्बर के बीच दे चुकी थी।
उसके बाद भी आरोपी महीने का हप्ता फिक्स करने की बात कह रहे थे। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन दोनों के खिलाफ मुम्बई के और भी कई पुलिस थानों में शिकायत दर्ज है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।