लोकेशन मुम्बई
रिपोर्टर शिवशंकर तिवारी
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर ,,कोर्ट से अरेस्ट वारंट लेकर मुम्बई पुलिस ने लिया कस्टडी में.
मुम्बई की आरे पुलिस ने लगभग 20 दिन की मशक्कत के बाद एक सेना के 2 जवान को गिरफ्तार करने में सफल रही। नासिक के देवलाली मिलिट्री कैंप में पोस्टेड 20 वर्षीय विशाल कुमार और उसके सहकर्मी 20 वर्षीय चिराग चौधरी पर अपने दोस्त सुनील अमीन के घर पर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
परसो रात को ही दोनो को दोनो को नासिक से मुंबई लेकर पुलिस की टीम आयी है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक गोरेगांव पुर्व, रॉयल पाम के लेक व्यू 9 बिल्डिंग में रहता है और पेशे से ऑटोमोबाइल पार्ट निर्माता है सुनील से सेना के जवान विशाल से पहली बार मुलाकात 2016 में हुई थी ,, सुनील अपनी कार से आरे चेक नाके से कंदिवली जा रहा था उस दौरान कंदिवली के साई स्पोर्टस कॉमप्लेक्स में जाने के लिए विशाल ने सुनील से लिफ्ट मांगी थी ,,दरअसल विशाल दिल्ली का रहने वाला है और वह बॉक्सर है। स्पोर्टस कोटे में उसका चयन मिलिट्री में हुआ था,,
2016 में वह मुंबई में रह कर साई स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में प्रैक्टिस किया करता था। सुनील के अनुसार कार में लिफ्ट देने के बाद उसकी विशाल से दोस्ती हो गई ,,
पुरे एक साल में वह दोनो पांच से छह बार ही अलग अलग जगह मिले ,, विशाल ने सुनील को तब भरोसा दिलाया था कि वह उसे स्पोर्ट्स किट का टेंडर दिलवएगा। सुनील की माने तो 9 अक्टूबर 2020 को उसको विशाल का फोन आया था। वह अपने एक दोस्त के साथ नासिक से मुंबई आया है और उस से मिलना चाहता है। तब सुनील ने उसे घर बुला लिया। सुनील जब सुबह उठा तो घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर में रखे लगभग 9 लाख रुपए कीमत के जेवर और 37 हजार रुपए नगदी गायब था ,,
घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर देखा की रात ढाई बजे के करीब विशाल और उसका दोस्त बैग लेकर घर से निकल रहे हैं। उसके बाद सुनील उस से मिलने नासिक के देवलाली गया पर उसे विशाल से मिलने नही दिया गया। वहां से लौटने के बाद उसने 12 अक्टूबर को विशाल तथा उसके दोस्त चिराग के खिलाफ आरे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी,,
चैतन्य डीसीपी पीआरओ
मुम्बई पुलिस की टीम 24 अक्टूबर को जांच के लिए देवलाली पहुँची लेकिन वहां विशाल से पूछताछ नही करने दिया गया ,
बाद में कोर्ट से आरेस्ट वारंट लेकर आरे पुलिस की टीम देवलाली पहुँची थी आरोपी विशाल के पास से पुलिस ने 8 लाख रुपए कीमत के सोना बरामद किया है।