समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व सांसद व मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह के जन्म दिन के अवसर पर पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी और नेताओं ने उन्हे शुभकामना दी इसी श्रंखला में पार्टी के युवा छात्र नेता रचित गुप्ता,उज्जवल राजपूत, रितेश गुप्ता ने भी उनके जन्म दिन को विषेश बनाने का प्रयास किया।
उन्होंने माननीय ओम प्रकाश जी को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शुभकामना देते हुए केक काट कर जन्मदिन मनाया। इस अवर पर रचित गुप्ता जी ने कहा कि माननीय नेता जी हमारे आदर्श है और जिस तरह उन्होंने छात्र जीवन से ही न्याय सत्य और लोगो के अधिकार के लिए काम किया वह काबिले तारीफ है एक छात्र नेता के रुप में उनके द्वार बताए गए बातो से , अनुभवों से काफी कुछ सीखने को मिलता है और हमारा यह प्रयास है की उनके बताए गए पथ पर चल सके । कोरोना माहामारी की लहर को देखते हुए कार्यक्रम को पूरी तरह से निजी रखा गया इसअवसर पर श्रीगुप्ताजी के साथ आकाश पटेल ,रवि गुप्ता,अरुण विश्वकर्मा, अजय ,इशु दिवाकर, वैभव, वाहिद, सभी छात्रनेता मौजूद थे।