अभिषेक घोसालकर और वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया।

अभिषेक घोसालकर और वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड की तरफ से सफाई अभियान चलाया गया।

Spread the love

शिवसेना शाखा क्रमांक 1 और वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड ने संयुक्त रूप से क्लीन-अप ड्राइव का आयोजन किया गया।

क्लीनअप ड्राइव आई सी कॉलोनी से सुरु होकर जेन गार्डेन तक किया गया।

NEWS ON YOUTUBE

इस कार्यक्रम में मुम्बई के उप महापौर सुहास वाडकर भी मौजूद रहे।

क्रिसमस से पहले सड़कों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस क्लीनअप ड्राइव में वर्ल्ड मिशन सोसाइटी चर्च ऑफ गॉड के जैक्सन गोंसाल्विस,

योहान, रिचर्ड डिसूजा, जेनेट अय्यर और शिवसेना वार्ड क्रमांक 1 के पूर्व नगरसेवक मुम्बई बैंक संचालक अभिषेक घोसालकर के साथ शिवसेना के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *