मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित आरे पुलिस ने महज 12 घंटे में घर में घुसकर चोरी करने वाले शातिर चोर बाप बेटे को गिरफ्तार किया है। जो रात के अंधेरे में कुछ ही मिनटों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे। गिरफ्तार चोर बाप बेटे के पास से 46 लाख 65 हजार के सोने और हीरे के कीमती गहनों को बरामद किया गया।

18 अक्टूबर की रात को 11 बजे के लगभग बंगले नंबर 21 में दो अज्ञात शातिर चोरो ने बंगले में घुसकर ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जिसमें चोरो ने 36 लाख 15 हजार के सोने और हीरे के कीमती गहनों की चोरी की। आरे पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। आरे पुलिस ने कई टीम बनाकर तांत्रिक विश्लेषण और सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू की। आरे पुलिस ने 35 सीसीटीवी की जांच करने के बाद आरोपी सीसीटीवी में दिखाई दिए।

सीसीटीवी चेहरा साफ नहीं दिखाई देने की वजह से सूत्रों की मदद से आरोपियों की जांच शुरू की। आरे पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों चोर बाप बेटे को गोरेगांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 46 लाख 65 हजार के सोने और हिरे के कीमती गहनों को बरामद किया गया। गिरफ्तार शातिर चोर बाप बेटे का नाम नियामतुल्ला आयूब खान उर्फ जुली (38) और शाहिद नियामतुल्ला खान (19) है।
गिरफ्तार शातिर चोर बाप बेटे के ऊपर मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशन में चोरी के कई मामले दर्ज है। आरे पुलिस ने गिरफ्तार दोनों शातिर चोर बाप बेटे से यह जांच कर रही हैं की मुंबई में और कहां कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

