मुंबई मालाड पूर्व कुरार पुलिस ने 55 वर्षीय पुरुष प्रेमी द्वारा अपनी 58 वर्षीय प्रेमिका के हत्या का प्रयास और खुद बम से आत्महत्या करने का प्रयास का मामला दर्ज किया है। जिसमे प्रेमी और प्रेमिका दोनो गंभीर घायल है जिनका इलाज कूपर हॉस्पीटल में किया जा रहा है.
दरसअल मामला कुरार विलेज के पुष्पापर्क का है जहां 58 वर्षीय डिवोर्सी महिला (पति छोड़ दिया है) अपने 80 वर्षीय बूढ़ी मां के साथ रहती है. महिला की 2 लड़की और 1बेटा है जो अपने दादा दादी के साथ रहते है. 58 वर्षीय महिला अंधेरी में एक सोसाइटी में घर पर खाना बनाने का काम करती है.
महिला का एक 55 वर्षीय कार ड्राइवर सचिन चौहान नामक प्रेमी है जिनका करीब 15 सालों रिश्ता है जिसके चलते सचिन अक्सर अपनी प्रेमिका के घर आता जाता रहता था. इस बीच जब प्रेमी 1 नवंबर को प्रेमिका से पुष्पा पार्क उसके घर मिलने आया था तो प्रेमिका की बूढ़ी मां ने इसका विरोध किया था.
घटना रविवार 15 नवंबर सुबह 7 बजे की है जब सचिन अपनी प्रेमिका के घर मिलने आया तब प्रेमिका अंधेरी काम पर जाने को तैयार हो रही थी प्रेमी ने महिला प्रेमी से अपना कपड़ा मांगा जिसको लेकर तू तू मैं मैं हो गई.जिसके बाद प्रेमी द्वारा अपने साथ लाये चाकू से प्रेमिका पर पहले गर्दन पर वार किया फिर जब महिला अपने बचाव में आगे बढ़ी तो प्रेमी ने महिला के चेहरे पर कई वार कर दिया जब प्रेमिका घायल अचेत होकर गिर गई तो प्रेमी ने उसका बाल (केश) भी काटा जिसके बाद प्रेमी ने खुद अपने साथ लाये सुतड़ी बम को जलते हुए अपने मुंह मे डालकर से खुद को उड़ा लिया जहां प्रेमी की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि प्रेमिका की हालत चिंता जनक बनी हुई है.
कुरार पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए घटना स्थल से चाकू सहित प्रेमी के कपड़े,सुतड़ी बम जब्त कर आगे की जांच कर रहा है.
घटना की जानकारी देते हुए कुरार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाबा साहेब सालुंखे ने बताया कि घटना में दोनो प्रेमी और प्रेमिका को कूपर होस्पिटल में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत गंभीर और चिंताजनक बताई जा रही है. फिलहाल मामले में प्रेमी सचिन पर धारा 307, 309 हत्या का प्रयास और सुसाइट का प्रयास के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है.