अथर्वा फाउंडेशन और आमदार सुनील राणे के माध्यम से मिला गोराई गाँव वालों को एम्बुलेंस।

अथर्वा फाउंडेशन और आमदार सुनील राणे के माध्यम से मिला गोराई गाँव वालों को एम्बुलेंस।

Spread the love

आमदार सुनील राणे द्वारा क्रिसमस और अटल बिहारी वाजपेयी जी जयंती के उपलक्ष्य में अथर्वा फाउंडेशन की तरफ से गोराई गाँव व मनोरी गाँव के लिए होली मैगी चर्च में एम्बुलेंस डोनेट किया गया।

इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी , आमदार सुनील राणे, अथर्वा फाउंडेशन के सहयोगी, गोराई गाँव के लोग और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

NEWS ON YOUTUBE

सांसद गोपाल शेट्टी और आमदार सुनील राणे ने कहा कि जल्दी ही गोराई और मनोरी गाँव वालों को पुराने हॉस्पिटल को नवीनीकरण करके दिया जाएगा।

गोराई गाँव के आदिवासी पाड़ा में रहने वाले अदिवशियो को भी जल्द ही घर बनाकर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *