21 जून भारत मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। नाशिक के आनंदनगर के रहने वाले बालाशाहेब मोकल ने 30 मिनट में बाइक पर सूर्य नमस्कार सहित 51 तरह के योगासन करके विश्व रिकॉर्ड बनाया।
51 तरह के योगासन करके विश्व रिकॉर्ड बनाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया के सीनियर एज्युकेटर संजय नार्वेकर और सुषमा नार्वेकर ने नासिक के जैन भवन में बालाशाहेब मोकल को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयदीप निकम और नासिक नगर निगम शिक्षा समिति की अध्यक्षा एवं नगरसेविका संगीता हेमंत गायकवाड़ के साथ परिवार के लोग उपस्थित थे।
बालासाहेब मोकल यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और योग विद्या गुरुकुल में योग प्रशिक्षक हैं। बालासाहेब मोकल ने योगासन का विश्व रिकॉर्ड बनाकर कोरोना काल में योग के माध्यम से मनोबल और शारीरिक संतुलन कैसे बढ़ाया जाए, इस पर सामाजिक संदेश भी दिया।
बालासाहेब मोकल 17 सालो से योगासन कर रहे हैं।
अब तक वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया द्वारा 4 हजार से ज्यादा रिकॉर्ड और सर्टिफिकेट दिया जा चुका हैं।