मुंबई (बोरीवली) :- “प्रयागराज से महाकुंभ का पवित्र जल लाकर बोरीवली के सर्व सनातनी के लिए और जो भी प्रयागराज जाने से वंचित रह गए हैं उनके लिए स्नान आचमन की व्यवस्था हमने बोरीवली में महाशिवरात्रि के दिवस की है” बोरीवली विधायक संजय उपाध्याय ने एक पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी है।
आगे उन्होंने बताया कि “बोरीवली के भाजपा महासचिव दिनेश झाला प्रयागराज स्वयं जाकर 30 हजार लीटर पवित्र जल लेकर आए और गोस्वामी कुल आचार्य श्री व्रजप्रिय जी मुरलीधर जी (छोटेबावा श्री) की प्रेरणा से हम भव्य कलश यात्रा के द्वारा 26 फरवरी बुधवार सुबह 6 बजे कोरकेंद्र ग्राउंड 5 नंबर पर पहुंचेगी। और 7 से 10 कोरकेंद्र ग्राउंड में स्नान आवचमन की व्यवस्था की गई है। “
अंत में पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में श्री उपाध्याय ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान साथ ही महाराजश्री के अमृत वचन, एवं प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। इस पत्रकार परिषद में विधायक संजय उपाध्याय के साथ अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता,महासचिव दिनेश झाला , नीरव महेता, प्रसिद्धि प्रमुख नीला सोनी एवम् बोरीवली एवं उत्तर मुंबई के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
