रिपोर्ट- जनक दवे
मुंबई के दहिसर पूर्व एस वी रोड पर स्थित आशीष बार और संदेश बार के बाहर बने लोहे के ग्रिल को बीएमसी द्वारा तोड़क कार्यवाही की गई। बीएमसी आर उत्तर के अधिकारियों दहिसर पुलिस की देखरेख में जेसीबी लगाकर लोहे के ग्रिल को तोड़ा गया। इस मौके पर दहिसर पुलिस द्वारा बंदोबस्त लगाया गया था। वीडियो में देख सकते हैं किस तरह से जेसीबी लगाकर अवैध रेलिंग को तोड़ा गया।