जनक दवे:-
मुंबई के बोरीवली पुलिस ने दो ऐसे शातिर मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। जो राह चलते लोगों का मोबाइल स्नैचिंग कर फरार हो जाया करते थे। 9 मई को सुमेरनगर बोरीवली में शाम 10 बजे के लगभग इन दोनों आरोपियों ने बाइक से आकर मोबाइल पर बात करने वाले 25 वर्षीय युवक का आई फोन 13 pro मोबाइल स्नैचिंग कर फरार हो गए थे।
जिसके बाद बोरीवली पुलिस ने सीसीटीवी और तांत्रिक विश्लेषण की मदद से आरोपों की जांच शुरू की। जांच में आरोपियों के हैदराबाद होने के बारे में पता चला। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर जाल बिछाकर हैदराबाद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों आरोपी आरिफ मोहम्मद यूसुफ शेख (31), इरफान अकरम खान (25) जो मालाड मालवणी के रहने वाले हैं।
आरोपियों के पास से आई फोन 13 pro मोबाइल जप्त कर लिया गया और स्नैचिंग में इस्तेमाल पल्सर 200 बाइक को भी बरामद किया गया है। आरोपी इरफान अकरम खान (25) के ऊपर मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशन में स्नैचिंग के 4 मामले दर्ज है। फिलहाल बोरीवली पुलिस यह जांच कर रही है कि इन आरोपियों ने मुंबई में और कहां-कहां मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है।