रामकुमार गुप्ता
मुंबई:- बोरीवली पुलिस की सायबर सेल के अधिकारियों ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। जो जीवन साथी डॉट कॉम पर अपना फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं से ठगी किया करता था और सारा पैसा जुए में उड़ा देता था। आरोपी ने मुम्बई के कई पुलिस स्टेशन में ठगी की वारदात कर चुका है। पुलिस ने आरोपी और उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है।
1 नवम्बर को बोरीवली पुलिस स्टेशन में 26 वर्षीय शिकतकर्ता ने बताया कि जीवनसाथी डॉट कॉम पर मुझे एक लड़के से सम्पर्क हुआ था। उसने अपना नाम वैभव शाह बताया। उससे हमारी चैटिंग शुरू हुई। उसने मुझसे कहा कि शेयर मार्केट में अगर आप पैसा लगाता हूँ तो उसका डबल आपको मिलेगा। ऐसा लालच दिखा कर उसने 6 लाख 99 हजार 500 रुपये ठग लिए उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। साथ ही अपना जीवनसाथी डॉट कॉम का अकाउंट भी डीलिट कर दिया। बोरीवली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बोरीवली पुलिस के सायबर सेल के पुलिस उप निरीक्षक कल्याणसिंग पाटिल की टीम ने गुजरात में आरोपी को आरोपी को गिरफ्तार किया।आरोपी का असली नाम झोरीन अनिल सोलंकी (37) वर्ष है और दूसरे आरोपी का नाम पिनाकिन पटेल है। यह शातिर महाठग इस तरह कई औरतों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।