रामकुमार गुप्ता/मुंबई
बोरीवली पुलिस स्टेशन की हद में एसवी रोड पर दिपावली की शॉपिंग करने के लिए पब्लिक की खूब भीड़ होती है। भीड़ फायदा उठाकर बस स्टॉप पर मोबाइल चोर भी कई तरह से मोबाइल की चोरियां करते थे। बोरीवली पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी की कई वारदात रजिस्टर होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राजेश कदम और उनकी टीम ने मामले की जांच सुरु की।
बोरीवली पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मोबाइल चोर गैंग के तीन आरोपी बोरीवली लॉकअप के पास घूम रहे हैं। जिसके बाद बोरीवली पुलिस ने जाल बिछाकर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से अंग झड़ती में आठ मोबाइल बरामद किए गए। आरोपियों से अधिक जांच करने पर बोरीवली पुलिस ने टोटल 27 मोबाइल बरामद किए गए। जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। इस मोबाइल चोर गैंग के अभी भी 4 आरोपी फरार है। जिनकी तलाश बोरीवली पुलिस कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम वसीम रईस अहमद शेख उर्फ मासा (30), मीत तुळशीराम शिंदे (23) और निलेश जगदीश पटेल उर्फ काण्या (32) है। तीनो आरोपी मालाड पश्चिम मालवणी के रहने वाले हैं। तीनो के ऊपर मुंबई के अलग अलग पुलिस स्टेशनों मोबाइल चोरी के कई मामले दर्ज है।
इस कार्यवाही में पुलिस उपायुक्त परिमंडल 11 अजय कुमार बंसल, सहायक पुलिस निरीक्षक बोरीवली विभाग धरणेद्र कांबळे, वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक निनाद सावंत, पुलिस निरीक्षक संजय लाड़ के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राजेश कदम की टीम सतीश सावंत, किरण दळवी, विजय लहांगे, चंद्रकांत जगताप, विक्रांत मेहेर, योगेश कदम और शिल्पा पाटील मौजूद थे।