केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सी बी एस सी ) की 10वी टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो रही हैं। इसी क्रम में “नारायणा ई टेक्नो विद्यालय” बोरीवली मुंबई में नारायणा समूह द्वारा “परीक्षा पे चर्चा” का आयोजन बोरीवली पश्चिम श्यामकुंज बैंकेट हॉल में किया गया।
कार्यक्रम में मुंख्य अतिथि शरणी नारायण पोंगरु ( मैनेजिंग डायरेक्टर, नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल) ने छात्रों से चर्चा किया एवं उनकी समस्या, शंकाओ का समाधान किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को अंतिम समय मे परीक्षा की तैयारी से संबंधित कई सुझाव दिये व परीक्षा की रणनीति पर अपना सुझाव साझा किया।
“परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में सभी विषयों के विशेषज्ञ मौजूद थे। छात्रों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर शिक्षकों ने विस्तार पूर्वक समझाया। छात्रों ने नारायणा विद्यालय के ” माइक्रो शेड्यूल” व दैनिक अभ्यास परीक्षा DTP को लाभदायक बताया व अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
दैनिक अभ्यास परीक्षा व पुनरावृत्ति द्वारा विद्यार्थियों को त्रुटि सुधार कर आत्मविश्वास बढ़ाने में वृद्धि का अवसर प्रदान किया गया। सभी छात्र अपनी समस्या का समाधान पाकर काफी संतुष्ट नजर आये।
नारायणा प्रबंधन की ओर से DGM ज्योति मेदुरी, R&D विभाग से कल्याण कुमार , राज्य समन्वयक सैय्यद खान , क्षेत्रीय समन्वयक गणेश चोक्कारपु, प्राचार्या लता मन्नम, प्राचार्य विद्या बी व सभी शिक्षक उपस्थित थे। सॉफ्टस्किल HOD वेदा वेदवती व नारायणा समूह मुंबई के सभी प्राचार्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।
उपस्थित सभी अतिथियों व शिक्षकों ने आगामी परीक्षा के लिए छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की ।
इस कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्र व अभिभावक तनाव मुक्त व प्रशन्न नजर आये।