विक्रम प्रताप सिंह के प्रयासों से गणेश देवल नगर में शुरू हुआ सफाई कार्य।

विक्रम प्रताप सिंह के प्रयासों से गणेश देवल नगर में शुरू हुआ सफाई कार्य।

Spread the love

145 मीरा भायंदर विधानसभा अध्यक्ष विक्रम प्रताप सिंह ने विधायक प्रताप सरनाईक के मार्गदर्शन में भायंदर पश्चिम स्थित गणेश देवल नगर तथा अन्य झोपड़पट्टी इलाकों का दौरा कर टूटे-फूटे शौचालयों तथा अस्वच्छता के चलते वहां हो रही नागरिक समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की थी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही यहां के लोगों को इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी।

आज उन्होंने महापालिका के सहायक उपायुक्त योगेश गुनीजन के साथ दोबारा इस क्षेत्र का दौरा किया तथा समस्याओं के निराकरण की दिशा में काम शुरू कराया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यहां चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य बिखरा पड़ा है। लोग नरकीय जीवन जीने को विवश हैं। विशेष कर महिलाओं को तो अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां की गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने तत्काल विधायक प्रताप सरनाईक जी को यहां की नागरिक समस्याओं की जानकारी देते हुए महापालिका आयुक्त संजय काटकर से यहां की गंभीर समस्याओं के निराकरण हेतु उचित कदम उठाने को कहा था। आज उन्होंने सहायक आयुक्त योगेश गुनीजन के साथ इस क्षेत्र का दोबारा दौरा कर लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए काम शुरू कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *