मुंबई आये दिन ड्रग्स गाजे के पकड़े जाने की खबर आती रहती है। ड्रग्स के मामलो में ड्रक्स पीने वाले पकड़े जाते हैं, बेचने वाले नही। मुंबई उपनगर में ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के सरचिटणीस सचिन सावंत ने अलग अलग संस्थाओ द्वारा कांदिवली में चलाये गए हस्ताक्षर अभियान को लेकर आज अपर पुलिस आयुक्त उत्तर मुम्बई विभाग विकास जैन से अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। सचिन सावंत के कहना था कि ड्रग्स मुंबई के झोपड़पट्टियों से सुरु होकर अब बिल्डिंगों और स्कूली बच्चों तक पहुच गया है। इस पर लगाम लगना जरूरी है। ये ड्रग्स बच्चों के भविष्य को खराब कर रही हैं। पुलिस ने आश्वाशन दिया है कि ड्रग्स पेडलरो पर कार्यवाही करेंगे।