7 करोड़ 32 लाख के 47 वाहन के साथ क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने ट्रक, टेम्पो, कार चोर गैंग के 4 लोगों को किया गिरफ्तार।

7 करोड़ 32 लाख के 47 वाहन के साथ क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने ट्रक, टेम्पो, कार चोर गैंग के 4 लोगों को किया गिरफ्तार।

Spread the love

मिरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच यूनिट 1 में एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है। जो महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से ट्रैक, टेंपो और कार चोरी कर अन्य राज्यों से फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर बेचने का काम किया करते थे। मिरा भाईंदर वसई विरार क्राइम ब्रांच यूनिट 3 चोर गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस चोर गैंग के पास से 47 ट्रक, टेंपो और कार बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 7 करोड़ 32 लाख 41 हजार रुपये है। इन चोरो की गिरफ्तारी से मिरा भाईंदर वसई विरार के 16 केस सॉल्व हुआ है।

क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत गांगुणे को गुप्त सूचना मिली थी, कि एक चोर गैंग मीरा भाईंदर से गाड़ियां चुराकर औरंगाबाद ले जाकर गाड़ियों का नागालैंड, अरुणांचल प्रदेश से फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर अन्य राज्यों में बेच दिया करते थे। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कई टीम बनाकर सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत गांगुणे ने औरंगाबाद से चार आरोपियों का अरेस्ट किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजहर अकबर शेख (35), समीर नसीर खान (41), मोहम्मद शकील मोहम्मद शौकत शाह (48) और शेख नाशिर शहजादमिया (43) वर्ष है। ये आरोपी छत्रपति संभाजी नगर, अमरावती नांदेड़ के रहने वाले हैं। आरोपी गैरेज, ड्राइवर और कार खरीद बिक्री का काम करते हैं।


अधिक जांच में पता चला कि यह आरोपी गाड़ी का ओरिजनल चेचिस नंबर और इंजन नंबर होता है, उसके साथ छेड़छाड़ कर उसपर नए चेचिस नंबर और इंजन नंबर पंच कर वापस महाराष्ट्र के आरटीओ से एनओसी लेकर फर्जी पेपर बनाकर अन्य राज्यो में ट्रक, टेम्पो और कार को लाखों में बेच दिया करते थे।

क्राइम ब्रांच यूनिट 1 ने चारो आरोपियों से 47 वाहन बरामद किए थे। जिसमें टाटा ट्रक की 14 गाड़ियां, हायवा टिपर की 10 गाड़िया, आयसर टेंपो की 8 गाड़िया, अशोक लेलैंड ट्रक/टेंपो की 9 गाड़िया, मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक कार, मारुति सुजुकी वेगनर की एक कार, मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की एक कार, टोयोटा इनोवा की एक कार, फोर्स क्रूजर की एक कार, महिंद्रा जीतो एक कार जप्त किया है। जिससे महाराष्ट्र और अन्य राज्यो में चोरी के 16 केस दर्ज है।

ये आरोपी इतने शातिर है कि ट्रक टेम्पो और कार का इंजन नंबर और चेचिस नंबर इस तरफ से चेंज करते थे, की जांच में पता ना चले। लेकिन क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के अथक प्रयत्नों से इस गैंग का भंडाफोड़ किया गया। क्राइम ब्रांच यूनिट 1 आरोपियों से यह जांच कर रही है, कि इन्होंने महाराष्ट्र और अन्य राज्यों मे कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही इनके गैंग में कितने लोग हैं और इन्होंने किन-किन राज्यों में गाड़ियों को बेचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *