देश में हुवे महिलाओ के ऊपर अत्याचार को देखते हुवे मुम्बई के दहीसर पुलिस स्टेशन की हद में क्रिस्टल प्लाजा में पुलिस और महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें दहीसर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डो की समाजसेविका, पार्टी पदाधिकारि, नगरसेविका, एन जी ओ , और आम जनता ने भाग लिया और दहीसर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत महिलाओ को जो समस्या थी उसको पुलिस ने सामने रखा गया ।
सभी समस्याओं सुनने के बाद दहीसर पुलिस ने अस्वासन दिया कि जो भी समस्याएं हैं उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में एसीपी सुहास पाटिल दहीसर विभाग, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एम एम मुजावर, पुलिस निरीक्षक अनिल आव्हाड , नागसेविका सुजाता उदेश पाटेकर और 200 के लगभग महिलाएं उपस्थित थी।