मुंबई के दहिसर पूर्व RT रोड़ स्थित सुल्ताना वाइन को आबकारी विभाग द्वारा सील कर दिया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लाइसेंस रिन्यूअल नहीं करने की वजह से शॉप को सील किया गया।

जब तक लाइसेंस रिन्यूअल नही होगा तब तक सुल्ताना वाइन का शॉप ओपन नही किया जाएगा। शॉप को बंद होने की वजह से ग्राहक शॉप पर आकर वापस चले जा रहे हैं।