हमले के बाद मालवी मल्होत्रा का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट किया गया है,वही वर्सोवा पुलिस ने योगेशकुमार सिंग के खिलाफ आइपीसी की धारा 307,354 के तहत के मामला दर्ज आगे की जांच में जुट गई है।
वर्सोवा पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात की है,अभिनेत्री के दोस्त ने ही उनपर जानलेवा हमला करते हुए चाकू से शरीर पर किया हमला।

मल्होत्रा ने पुलिस को बताया की 2019 में योगेशकुमार से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई और उसने अपने आप को प्रोड्यूसर बताया था और 3 से 4 बार उसकी मैं योगेश से कैफ़े कॉफ़ी डे में मिली थी और योगेशकुमार ने मुझे शादी करने के लिए बोला जिसके बाद में उसे नज़रअंदाज़ करने लगीं लेकिन वो तब भी मेरे पीछे पड़ा था।
25 अक्टूबर को में अपने शूटिंग का काम खत्म कर के दुबई से मुंबई लौटी और वो मेरा बिल्डिंग के यहा मेरा इंतेज़र कर रहा था जिसको मैंने बिना बोले घर मे चली गई।

उसके अगले दिन 26 अक्टूबर को में कैफ़े कॉफी डे से में अपने घर जा रही थी तभी वो अपने गाड़ी से आया और मुझे बोलने लगा कि मुझे तुम से बात करना है तो मैंने बोला मुझे कोई बात नही करना जिसके बाद वो गुस्से में मेरे पास आया और बोला की में खुद भी मर जाऊंगा और तुम्हे भी मार दूंगा जिसके बाद वो अपने जीन्स के जेब मे से चाकू निकाल के मेरे पर हमला कर दिया और वह से फरार होगया,मौके पर मौजूद लोगों ने मुझे घायल हालत में देखा और नजदिकी हॉस्पिटल में एडमिट किया,जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की तलाश में जुट गई है।
डीसीपी चैतन्य
Latest Posts Block
- हिंदी भाषी समाज के प्रतिनिधि मंडल का निवेदन पत्र।। मनीष दुबे।।
- शुभसीता फाउंडेशन द्वारा आयोजित _ “बिहारी स्वाभिमान सम्मेलन 2025”.
- हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में आईजा ने राज्यपाल से की मुलाकात, जैन तीर्थ क्षेत्रो की रक्षा व प्रदेश भर में धार्मिक तीर्थ क्षेत्रो पर शराबबंदी को लेकर आईजा प्रतिनिधि मण्डल ने महामहिम राज्यपाल से की चर्चा।
- इंस्टाग्राम आईडी के सैकड़ो महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को दहिसर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- बिहारी स्वाभिमान सम्मेलन में संस्कृति का उत्सव, परफॉर्मेंस से पहले उदित नारायण ने अहमदाबाद हादसे पर जताया दुख।