नकली आईफोन बेचने वाले गैंग को उत्तर प्रदेश से दिंडोसी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नकली आईफोन बेचने वाले गैंग को उत्तर प्रदेश से दिंडोसी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

रिपोर्ट- मयूर निकाले

मुंबई के दिंडोशी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो डुप्लीकेट आईफोन बेचने का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। दिंडोसी पुलिस स्टेशन के डिटेक्शन ऑफिसर चंद्रकांत घार्गे ने बताया कि इन आरोपियों ने ओबेरॉय मॉल के पास शिकायतकर्ता को ओरिजिनल आईफोन दिखाकर डुप्लीकेट आईफोन 30 हजार में शिकायतकर्ता को बेच दिया। दिंडोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद करीब 3 महीने तक कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को पता चला कि यह गैंग मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रहता है। लेकिन यह आरोपी आंध्र प्रदेश बेंगलुरु सहित देश के अलग-अलग राज्यों में इस तरह से लोगों को फंसाने का काम करते थे। इसलिए पुलिस के हाथ नहीं लगते थे। जांच में पुलिस को पता चला कि यह सभी आरोपी नागपाड़ा इलाके में आ रहे हैं तो 3 दिनों तक पुलिस ने वहां पर जाल बिछा कर आरोपियों का इंतजार करती रही और जैसे ही आरोपी आए तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम आदिल अहमद, शमी अहमद, अहमद नवाज समीम अहमद है। यह सभी आरोपी मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और नोएडा से डुप्लीकेट आईफोन लेकर आते थे। यह लोग आईटी हब, मॉल, शॉपिंग सेंटर या हाई प्रोफाइल इलाके में जाकर लोगों को आईफोन दिखाकर डुप्लीकेट आईफोन बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से कैश, डुप्लीकेट आईफोन के साथ और भी कई सारे सामान बरामद किए है। फिलहाल दिंडोशी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *