धराधाम इंटरनेशनल के फाउंडर चेयर पर्सन डॉ. सौरभ पाण्डेय एवम रागिनी पाण्डेय को डी पी आर आम आई के प्रमुख प्रो.डॉ.बच्चू. जनरल इबोला लीडर चार्ल्स द्वारा डॉक्टरेट होनरेरी काजा की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।कोरोना महामारी के कारण उक्क्त सम्मान ऑनलाइन दिया गया है जिससे धराधाम परिवार में खुशी का माहौल व्याप्त है।यह सम्मान डॉ सौरभ पाण्डेय द्धारा दो दशक से निरन्तर सामाजिक सौहार्द ,शिक्षा,पर्यावरण एवम सामाजिक जागरूकता के लिए दिया गया है एवम रागिनी पाण्डेय को सम्मान उनके द्वारा अपने विवाह के अवसर पर पौधरोपण कर हरियाली शादी का संदेश देने के लिए दिया गया है।रागिनी डॉ सौरभ की धर्म पत्नी है जो उनके साथ सामाजिक कार्यो में भी कदम से कदम मिलाकर चलती है।डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से अब रागिनी डॉ रागिनी पाण्डेय कहलाएंगी।डॉ सौरभ पाण्डेय को सौ से ऊपर राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हुए है एवम दर्जनो डॉक्टरेट की दर्जनो देश विदेश से मानद उपाधि प्राप्त हो चुकी है।
इस सम्मान के मिलने पर इस सम्मान पर धराधाम इंटरनेशनल के निदेशक यस यन पाण्डेय, सी.ई.ओ प्रेम प्रकाश,डॉ राम कृष्ण शाह अमेरिका,एडा गुलबेरिटी इटली डॉ उवैश श्रीलंका,गौतम पाण्डेय,गुरु पाण्डेय,डॉ.एहसान अहमद,डॉ. सतीश चंद्र शुक्ला,रत्नाकर तिवारी, सोमनाथ पाण्डेय,केशव प्रसाद श्रीवास्तव ,निक्की शर्मा ,डॉ.शम्भू पवार,डॉ .राकेश छोकर, डॉ नीरज गुप्ता आदि ने बधाई दी है।