मुंबई, 2 मई 2025:- गाय और इस्लाम पुस्तक के लेखक और गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद फैज खान ने आज मुंबई में वक्फ संशोधित अधिनियम कानून 2025 के समर्थन में पत्रकारों से संवाद स्थापित किया।
“कांग्रेस की सरकारें बड़े दीर्घ काल तक भारत में सत्ता पर रहने के बावजूद मुसलमानों के हित में कोई कदम नहीं उठा पाई। शाहबानो केस से लेकर देख लीजिए कांग्रेस ने कभी मुसलमानों के हित में कोई कम नहीं किया मात्र मुस्लिम को वोट बैंक समझा।
तीन तलाक हो, धारा 370
या वक्फ संशोधन बिल हो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीने सर्व मुस्लिमों के हक में फैसले लिए है।”
शुक्रवार 2 मई को वक़्फ़ संशोधन क़ानून के समर्थन में मोहम्मद फ़ैज़ ख़ान (गाय और इस्लाम नामक पुस्तक के लेखक एवं राष्ट्रीय संयोजक गौ सेवा प्रकोष्ठ एम आर एम) ने यह बात रखी। वे एक पत्रकार परिषद को बोरीवली में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुंबई माइनॉरिटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वसीम खान, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक ओमप्रकाश चौहान और उत्तर मुंबई भाजपा प्रसिद्धि प्रमुख नीला सोनी राठोड़ उपस्थित थे।
वक्फ संशोधन अधिनियम पर मोहम्मद फैज खान ने कहा कि यह कानून देश हित में है। देश को मुस्लिम के नाम पर लूटने वाले लोगों को इस कानून से तकलीफ होना सहज है।
गृहमंत्री अमित शाह जी ने संसद में स्पष्ट किया है, की “किसी भी मस्जिद में कोई गैर मुस्लिम किसी भी धार्मिक वृत्ति से नहीं जुड़ेगा फिर मुसलमान भाइयों ने कोई डर की शक की आवश्यकता नहीं है। “
मोहम्मद फैज खान ने ऐसे अनेक विषयों को स्पष्ट करते हुए विरोधियों को और वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया।
“देश के करोड़ों मुसलमान वक्फ संशोधन अधिनियम के समर्थन में हैं और अब ये मुस्लिम समाज कांग्रेस के झांसे में नहीं आएगा।”
ऐसा भी मोहम्मद फैज खान ने कहा।
“इसके पूर्व भारत की सत्ता में आए सत्ताधारियों ने ये नहीं किया तो अल्लाह ने मोदी जी के द्वारा ये काम मुसलमानों के हित में करवाया” ऐसा भी श्री मोहम्मद फैज खान ने पत्रकारों से संवाद में कहा।