मुंबई के बोरीवली पश्चिम आर एम भट्ट रोड विष्णु निवास चॉल हरिदास नगर बोरीवली पश्चिम में बैठी चाल है। जिसमें बिल्डर मनमानी करते हुए जमीन मालिक के साथ मिलकर वहा के लोगो को परेशान कर रहा है। ये ही नहीं मिली जानकारी के अनुसार आज बिल्डर बीएमसी अधिकारियों पर दबाव बनाकर कुछ बीएमसी के कर्मचारियों को लाइट और पानी काटने के लिए विष्णु निवास में भेजा। जिसकी जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी को तत्काल विष्णु निवास चॉल में पहुंचे और जो बीएमसी के कर्मचारी आए थे। उनसे बिना नोटिस लाइट पानी काटने की जानकारी ली। बातचीत में पता चला कि बिल्डर के दबाव में आकर बीएमसी के कर्मचारी विष्णु निवास चॉल में लाइट और पानी काटने आए थे। जिससे बिल्डर को फायदा पहुंचा जा सके। पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी का कहना है कि मैं जब पद पर था तब भी जनता के लिए काम करता था और अभी पद पर नही हु तो भी जनता की समस्या छुड़ाता रहूंगा। ये ही नही जब तक विष्णु निवास चॉल की समस्या दूर नहीं होती। इसके लिए बिल्डर और बीएमसी कर्मचारियों की खिलाफ मेरी कार्यवाही जारी रहेगी।