मुम्बई की दहिसर पुलिस ने एक ऐसे नेपाली गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दिन में सोते है और पूरी रात मुम्बई व आसपास के इलाकों में रेकी कर पार्किंग में खड़ी गाड़ियों का कांच तोड़कर अंदर रखे समान का चोरी कर फरार हो जाते है,
पकड़े गए सभी आरोपी मूलरुप से नेपाल के रहने वाले है, और मुम्बई से सटे मीरा रोड इलाके में रहते है,
पकड़े गए आरोपियों का नाम….
1.ईमान सिद्दीकी, उम्र 20 वर्ष
2.जय भीम काले, उम्र 20 वर्ष
3.मदन तिखातरी, उम्र 20 वर्ष
3.रोहित भीम, उम्र 24

पुलिस ने बताया कि दहिसर पुलिस ठाणे में इस गैंग के खिलाफ दो मामले दर्ज है, जबकि मुम्बई के अलग अलग पुलिस स्टेशन की टीम भी इनकी तलाश कर रही थी।