मुंबई : भोजपुरी मूवी गुंडा से चर्चाओं में आये गोरखपुर के युवा अभिनेता विनोद यादव ने अपने एक और कार्यालय की शुरुवात मायानगरी मुंबई में की है । सोमवार को मुंबई के अंधेरी स्थित इस ऑफिस की पूजा पाठ के साथ शुरुवात की गई । हालांकि कि कोविड -19 के चलते किसी भी बाहरी शख्स को बुलाया नहीं गया । विनोद यादव और उनकी पत्नी साक्षी यादव ने मिलकर पूजा पाठ की। विनोद यादव की इस ऑफिस से सिर्फ फ़िल्म प्रोडक्शन और एल्बम के निर्माण से संबंधित काम होंगे। कार्यालय का नाम भी।उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘ अन्नी फिल्म्स एंटरटेनमेंट ‘ के नाम पर रखा गया है । मूल रूप से गोरखपुर के खज़नी के रहने वाले विनोद यादव का कारोबार देश के कई इलाकों में फैला हुआ है । मेडिसिन और एजुकेशन के क्षेत्र में विनोद यादव एक स्थापित नाम है । साल 2019 में आई भोजपुरी फ़िल्म ‘ गुंडा ‘ से बतौर अभिनेता फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारने वाले विनोद यादव ने हाल फिलहाल में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। कुछ का निर्माण तो खुद अपने बैनर ‘ अन्नी फिल्म्स एंटरटेनमेंट ‘ के तले किया गया है । विनोद यादव ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म का नाम है ‘कर्म पुत्र ‘ जिसके फर्स्ट शेडयूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है ,लॉक डाउन के चलते सेकंड शेडयूल में देरी हुई लेकिन जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा ” । विनोद यादव ने एक बार फिर दुहराया कि वो अपनी फिल्म कम्पनी से बनने वाले प्रोजेक्ट्स में नामचीन कलाकारों के साथ साथ नए प्रतिभावान लोगों को भी मौका देंगे क्योंकि टैलेंट की कद्र करना उन्हें आता है ।