काशिमिरा पुलिस ने किया 102 महंगे मोबाइल फोन को बरामद, लौटाया शिकायतकर्ताओं को मोबाइल फोन।

काशिमिरा पुलिस ने किया 102 महंगे मोबाइल फोन को बरामद, लौटाया शिकायतकर्ताओं को मोबाइल फोन।

Spread the love

मुंबई से सटे मीरारोड में आए दिन मोबाइल चोरी और मोबाइल गुम हो जाने के मामले दर्ज हो रहे थे। शिकायतकर्ताओ द्वारा S.E.I.R पोर्टल द्वारा भी मोबाइल गुम और चोरी हो जाने की रिपोर्ट की जा रही थी। सैकड़ो की संख्या में मोबाइल चोरी और गुम होने के मामले काशिमिरा पुलिस स्टेशन में दर्ज की जा चुकी थी। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में काशिमिरा पुलिस के अधिकारियों और डिटेक्शन स्टाफ द्वारा तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से खोए हुए मोबाइल की जांच की जा रही थी। करीब 5 महीने में काशिमिरा पुलिस के अथक प्रयत्नों से अलग अलग कंपनी के 102 मोबाइल फोन बरामद किये गए। जिसकी कीमत लगभग 17 लाख 55 हजार है। बता दे कि यह मोबाइल फोन बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन पब्लिक प्लेस से चोरी या गुम हुवे थे।

जिसकी शिकायत सेंट्रल गवर्नमेंट के वेबसाइट S.E.I.R पोर्टल के माध्यम से और काशिमिरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराए गए थे। आज 102 मोबाइल फोन को शिकायतकर्ताओं को वापस सुपुर्द किया गया। मोबाइल फोन वापस मिलने पर शिकायतकर्ताओं ने काशिमिरा पुलिस स्टेशन को शुभकामनाएं दी।

यह सराहनीय काम मधुकर पाण्डेय पोलीस आयुक्त, MBVV पोलीस आयुक्तालय, श्रीकांत पाठक अपर पोलीस आयुक्त, प्रकाश गायकवाड पोलीस उपायुक्त परिमंडळ-०१, विजयकुमार मराठे सहायक पोलिस आयुक्त मिरारोड विभाग, राजेंद्र फांधळे वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक काशिमिरा पोलीस ठाणे, गुन्हे प्रकटीकरण पथक सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काळे, पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाडे, रमेश इगये, अनिल पचार, दिपक धारे, प्रताप पाचुंदे, राहुल सोनकांबळे,निलेश शिंदे, निकम, रवी कांबळे, प्रविण टोबरे, किरण विरकर, राजेंद्र सुर्यवंशी, जयप्रकाश जाधव द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *