जनक दवे:-
मुंबई के मालाड पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को दहिसर से गिरफ्तार किया है जो बैंक के बाहर लोगो को बातों में गुमराह करके लाखो की ठगी किया करता था। आरोपी का नाम अब्बास सैफुद्दीन उकणी (47) है। जो सूरज गुजरात का रहने वाला है। जिसके ऊपर मुंबई, ठाणे और गुजरात के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में 23 से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज है।
आरोपी सैफुद्दीन उकणी (47) ने फरियादी को HDFC बैंक के ओर्लेम शाखे पर मिलकर अपने बातों में गुमराह किया। जिसमें आरोपी ने फरियादी के यहा काम करने वाले कई लोगो का नाम बताकर अपनी पहचान बताई और बोला की सेठ ने बैंक में 50 हजार जमा करने के लिए दिया है। यह 50 हजार लेकर गिनती कर लो। जिसके बाद ने 50 हजार लेकर गिनती की। जिससे फरियादी को आरोपी के ऊपर और विश्वास हो गया।
फिर आरोपी ने फरियादी से कहा कि सेठ 2 लाख और लेकर आने वाले हैं। ये 50 हजार देकर बैंक में लाइन में लग जाओ। जैसे ही फरियादी का कैस काउंटर पर नंबर आया। आरोपी ने फरियादी को बाहर बुलाकर कहा कि सेठ पैसे देने के लिए बाहर आया हुआ है। फरियादी के बाहर जाते ही आरोपी ने काउंटर से 98 हजार रुपये नगद लेकर फरार हो गया।
मालाड पुलिस ने तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से आरोपी के दहिसर आने के बारे में पता चला। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर दहिसर में जाल बिछाकर आरोपी सैफुद्दीन उकणी (47) गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 22 रुपये नगद बरामद किया गया है। आरोपी के ऊपर मुंबई, ठाणे और गुजरात के अलग अलग पुलिस स्टेशनों में 23L से ज्यादा ठगी के मामले दर्ज है।