मुंबई के मलाड पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गैंग को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लगभग 10 लाख से ज्यादा मुद्दे माल जप्त किया गया है। यह तीनों आरोपी दिल्ली से आकर मुंबई में दिनदहाड़े घर में घुसकर की वारदात को अंजाम देते थे और महज 10 से 15 मिनट में चोरी कर फरार हो जाते थे। इन आरोपियों ने मुंबई सहित मीरा भायंदर में 5 से 7 वारदात को अंजाम देकर दिल्ली फरार हो रहे थे।
इस अंतरराज्यीय चोर गैंग ने मलाड में बुजुर्ग दंपति के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जिसके बाद मलाड पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से पता चला कि आरोपी ट्रेन के माध्यम से दिल्ली जा रहे हैं। मलाड पुलिस की टीम ने जीआरपी से संपर्क कर आरोपियों को रतलाम स्टेशन मध्यप्रदेश से मुद्देमाल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपी हिस्ट्रीशीटर है इनके ऊपर दिल्ली में 100 के लगभग मामले दर्ज है। आरोपी निजाम निसार शेख (46), अक्सर समाहुन शेख (28) और अनवर समाहुन शेख (38) तीनो जहाँगीरपूरी नई दिल्ली के रहने वाले हैं। इन आरोपियों के पास सोने चांदी के गहने, मोबाइल, चोरी में इस्तेमाल करने वाले हथियार जैसे कटौनी चाबी बरामद किया गया हैं। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। ये आरोपी दिनदहाड़े महज 10 से 15 मिनट में घरफोडी की वारदात को अंजाम देते और फरार हो जाते थे। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले इलाके की रेकी करते। जहां पर सीसीटीवी और वाचमैन ना हो वही वारदात को अंजाम देते थे।