मालवणी पुलिस ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो फर्जी पोर्टल के जरिए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, लाइसेंस और राशन कार्ड बनाकर दिया था। आरोपी ने मालवणी में कई लोगो को फर्जी आधार कार्ड,वोटर आईडी, राशन कार्ड बनाकर दे चुका है। जिसकी जानकारी मिलने के बाद मालवणी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर MS कंसलटेंट गायकवाड़ नगर मालवणी में जाल बिछाया। मालवणी पुलिस ने एक महिला को आधार कार्ड बनाने के लिए भेजा।
महिला ने वहां कुछ ही मिनटों में आधार कार्ड बनाकर ले आई। आधार कार्ड की जांच की गई आधार कार्ड फर्जी निकला। जिसके बाद मालवानी पुलिस ने रंगे हाथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक पोर्टल के जरिए वहां पर आधार कार्ड या पैन कार्ड या राशन कार्ड बनाने के लिए लोगो के डेटा को सबमिट करता और क्यू आर कोड आने के बाद पैसे भरकर आधार कार्ड, पेन कार्ड जनरेट कर लिया करता था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहसीन मोहम्मद रफी शेख (30) है जो मालवणी का रहने वाला है। आरोपी की पास से कम्प्यूटर, प्रिंटर , फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड और कई तरह के डॉक्यूमेंट जप्त किये गए हैं।मालवणी पुलिस आरोपी से यह जांच कर रही है कि ये फर्जी पोर्टल किसने बनाया हैं और कहां से इसको ऑपरेट किया जाता है। इस पोर्टल पर पेमेंट करने पर किसको मिलता है। इसके साथ और कितने लोग शामिल हैं और अब तक इस आरोपी ने कितने लोग को आधार कार्ड, पैन कार्ड या किसी तरह का सर्टिफिकेट बना कर दिया है।