मुम्बई के एमएचबी पुलिस ने एक ऐसे मोस्ट वांटेड बाइक और मोबाइल चोरी के मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है, जिसके ख़िलाफ़ एक दो नही बल्कि 6 से भी ज्यादा बाइक चोरी के मामले दर्ज है, मोबाइल स्नैचिंग के मामले दर्ज है, और बोरीवली से लेकर एमएचबी, अंधेरी, मीरा रोड और काशिमीरा सहित कई पुलिस ठाणे की डिटेक्शन टीम इसकी तलाश कर रही थी.
पकड़े गए आरोपी का नाम आदील खुशनुर मो. सय्यद उम्र 32 वर्ष है, और यह मालवणी का रहने वाला है,
एमएचबी पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के 6 बाइक और 13 मोबाइल फ़ोन सहित 6,94,000 रुपये का माल जप्त किया है,
पुलिस ने बताया कि आरोपी किसी भी तरह की बाइक का लॉक तोड़ने में एक्सपर्ट है, इसके अलावा इसके पास से अलग अलग प्रकार के बाइक्स की 25 से ज्यादा चाभियाँ बरामद हुई है,
चोरी किया हुआ बाइक जो भी पैसे मिले उसी कीमत में बेच देता था,
इतना ही नही यह मोबाइल स्नेचिंग का भी एक्सपर्ट है, और 13 मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पार्टी और शराब का शौकीन है, अपने शौक़ को पूरा करने के लिए चोरियां करता है।