गणपत पाटिल नगर में टाटा के बिजली कनेक्शन को काटने और दीवाल के देमुलेशन की लिखित शिकायत के बाद आमदार मनीषा चौधरी ने गणपत पाटिल नगर के गली नंबर 7 में दौरा किया।
जहा भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। गली नंबर 7 में लगे दीवाल पर मीटर बॉक्स की जानकारी ली और बीएमसी आर उत्तर कार्यालय के दुय्यम अभियंता अविकेत चौधरी को फटकार भी लगाई।
ये ही नही आमदार मनीषा चौधरी कहा कि गणपत पाटिल नगर में लगे टाटा के एक भी बॉक्स को निकालने नही दिया जाएगा।