दहिसर पूर्व में दहिसर पुलिस स्टेशन के खाली जगह का आमदार मनीषा चौधरी ने किया दौरा।

दहिसर पूर्व में दहिसर पुलिस स्टेशन के खाली जगह का आमदार मनीषा चौधरी ने किया दौरा।

Spread the love

मुंबई:- दहिसर पूर्व भरुचा रोड पर स्थित दहिसर पुलिस स्टेशन का 700 sqm का खाली जगह पड़ा हुआ है। जिसको लेकर 20 अक्टूबर के “सामना” वित्तपत्र में अतिक्रमण और बिल्डर को बेचे जाने की खबर छापी गई थी। जिसके बाद दहिसर विधानसभा की भाजपा आमदार मनीष चौधरी ने भरुचा रोड का दौरा किया और खाली जगह पर दहिसर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों से बीट चौकी बनाने का प्रस्ताव दिया। उस खाली जगह पर दहिसर पुलिस द्वारा पकड़े गए बाइक कार को वहा रखा जाता है। जिससे वहां की हालत भंगार जैसी हो गई है।

वहाँ पर बिट चौकी बनने के बाद महिला तक्रार निवारण बनाने के बारे में भी कहा। ये ही नही “सामना” वित्त पत्र की शिकायत PTI में करने के बारे में भी बताया। जिससे बिना जानकारी के पत्रकार किसी भी खबर को प्रकाशित ना करे। जिससे राजनीतिक भ्रम निर्माण हो। दहिसर पुलिस स्टेशन की खाली जगह का दौरा करते समय सहायक पुलिस निरीक्षक किशोर गाइके दहिसर विभाग और बीएमसी के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *